

राजेन्द्रग्राम।
मुख्यालय परिषर पुष्पराजगढ़ से ग्राम पंचायत उमनिया की दूरी लगभग 10 किमी पर स्थित है। रीवा अमरकंटक रोड पर बना अवधूत आश्रम परिषर पर बिजली का कनेक्शन तो नही दिया गया किन्तु बिजली बिल भुगतान किये जाने हेतु भगवान राम अवधूत आश्रम के संचालक बाबा राजेश राम जी को बिजली बिल का करेंट पहुंचा दिया गया। बताया जाता है कि बाबा राजेश राम वर्ष 2018 माह सितम्बर के पूर्व विद्युत विभाग राजेन्द्रग्राम को भगवान राम अवधूत आश्रम मे बिजली पहुंचाये जाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जहां बिजली विभाग के आला बेजिम्मेदार अधिकारियों ने बाबा के आश्रम मे बिजली कनेक्शन नही दिया किन्तु बिजली बिल का करेंट बाबा को दे दिया जिसके कारण आश्रम संचालक बाबा राजेश राम अत्यधिक रुप से परेशान हो गये एवं है।
इस संबध मे आश्रम संचालक बाबा राजेश राम द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कनेक्शन देने की बजाय बिजली बिल के करेंट देने की बात किया तो अधिकारियों ने कहा बिल धोखे से पहुंच गया कहकर बात को टाल दिया। एवं उपरोक्त वर्ष माह दिनांक से लेकर वर्ष 2020 तक भगवान राम अवधूत आश्रम मे आज तक बिजली का कनेक्सन नही पहुंचाया जा सका। जहां आश्रम मे दर्शनार्थियों एवं यात्रियों को रात मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
