
मप्र के कई इलाकों में तेज बारिश से नदियां उफान पर, इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

भोपाल| मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान बना हुआ है| प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में जोरदार बारिश जारी है| ग्वालियर, मुरैना, गुना, टीकमगढ़, श्योपुर में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है| भोपाल सहित आसपास के इलाकों में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है| बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम गहरे अबदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ रहा| जिसके कारण अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं|
मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं जिन इलाकों में लगातार बारिश के बाद ब्रेक लगा है वहाँ एक दो दिन में फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है| मौसम विभाग ने 24 घंटों में गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी एवं अनूपपपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

ग्वालियर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है| सुबह चार बजे से जोरदार बारिश हो रही है| जिसके चलते निचली बस्तियों में जलभराव की स्तिथि है| वहीं गुना में तेज बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं| यहां 48 घंटे तेज बारिश हो रही है| नाना अंडर ब्रिज पर अचानक तेज पानी के चलते मालगाड़ी एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही|
मौसम वैज्ञानिको का मानना है कि आने वाले दो दिनों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिवेट हुआ है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तरी मध्य प्रदेश में जिसके चलते रविवार-सोमवार को तेज बारिश के आसार बन रहे है। बारिश का ये दौर आने वाले दिनों में भी बने रहने की संभावना है। अभी तक टीकमगढ़ में 107, ग्वालियर में 62.1, जबलपुर में 56.5, रीवा में 34.2, रायसेन में 28.8, दतिया में 25.1, सागर में 21.0, श्योपुर में 18.0, गुना में 11.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
