
सड़क सुरंगों से होगी कश्मीर और उत्तराखंड की राहें आसान


आने वाले वर्षो में जम्मू एवं कश्मीर में पांच बड़ी सड़क सुरंगों का निर्माण होने से दिल्ली से लद्दाख तक सड़क मार्ग से पहुंचना आसान हो जाएगा। अभी दिल्ली से जम्मू का सफर आसान है। लेकिन जम्मू से श्रीनगर कठिन और उससे आगे लेह पहुंचना कठिनतर है। सर्दियों में तो सड़क मार्ग से लेह पहुंचने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मगर सरकार इस कल्पना का साकार करने में जुटी है।
