
हडताल जल्द खत्म नहीं हुई तो पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडरों पर भी पडेगा असर

ग्वालियर।
ट्रक आपरेटरों की आज तीसरे दिन भी हडताल जारी ह,ै ट्रक हड़ताल खत्म नहीं हुई तो बुधवार से पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडरों की सप्लाई बाधित हो सकती है
20 जुलाई से देशभर में शुरू हुई ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल अगर जल्द खत्म नहीं हुई तो पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडरों की सप्लाई बाधित हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के अलावा सामान्य जन को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि अगले दो तीन दिन में जब पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडरों की सप्लाई पर असर पड़ेगा, तब सरकार को हड़ताल का मतलब समझ में आएगा। यदि आम ट्रैफिक प्रभावित हुआ तो स्कूल, कालेज, दफ्तर और दूसरे स्थानों पर होने वाली आवाजाही भी हड़ताल के फेर में आ जाएगी। ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि केवल दूध, फल-सब्जियों की गाड़ियों को ही चलने की अनुमति होगी।
छःसूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर ट्रांसपोर्टरों ने बेमुद्दत हड़ताल का ऐलान करते हुए माल परिवहन गति रोक दी है। जिस कारण रोजाना उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो गई है, साथ ही सब्जी और जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे है। अगर हड़ताल लम्बी खिंची तो महंगाई के साथ ही इस सेक्टर से जुड़े मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
