
कन्या शिक्षा परिसर में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव रिपोर्टर:- पुष्पेंद्र रजक

कन्या शिक्षा परिसर में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव रिपोर्टर:- पुष्पेंद्र रजक
कन्या शिक्षा परिसर में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्ससव*
(पुष्पेन्द्र रजक पुष्पराजगढ़)

*23 जुलाई को समूचे मध्यप्रदेश में प्रवेश उत्सव मनाया जाना था उसी तारतम्य में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अम्बिका तिवारी जी अमरकंटक विकास प्राधिकरण अध्यक्ष द्वारा अपने उदभोदन मे छात्राओं को प्रेरणा देते हुए शिक्षा के महत्त्व को समझाया और कहा कि आप सभी अनुशासित रहकर गुरुजनों का आदर कर उनके आदर्शों का पालन करें। अनुसाशन ही राष्ट् को मजबूत बनाता है आप अनुशासित रहिये उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चल कर अपने माता पिता बिधालय का नाम रोशन करिये। कार्यक्रम में आसीम नरेंद्र मरावी अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति हीरा सिंह श्याम जनपद अध्यक्ष सुदामा सिंह सिंग्राम पूर्व विधायक रामगोपाल दुवेदी नगर परिषद उपाध्यक्ष अरुण चौकसे जिला उपाध्यक्ष भाजपा नवल नायक सदस्य घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ आयोग हरिभूषण शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ फूल सिंह पट्टाबी प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर कल्याण सिंह प्राचार्य लखौरा सौरभ श्याम मंडल अध्यक्ष अधीक्षिका सुनैना परस्ते जगत सिंह सुनील परस्ते आर बी सिंह भोला सिंह परस्ते मोहन जायसवाल उपेंद्र मिश्रा उषा शर्मा ए के शुक्ला आर एस पटेल ममता मौर्य नीरज सोनी डी ए प्रकाश आर पी सिंह दलबीर सिंह हल्की परस्ते मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कु. छोटी पाटले एवं कु.रामवती धुर्वे क्रिकेट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ली थी उन्हें मुख्य अतिथियो द्वारा पुरुस्कृत किया गया एवं छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। नरेंद्र मरावी जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात पर जोर देते हुये शिक्षा के महत्त्व को बताया गया साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के महत्व को भी बिस्तार से बताया गया प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। ऊंची सोच कठिन परिश्रम पक्का इरादा के मंत्र का दृढ़ संकल्प दिलाया गयाआ आप के माँ बाप आपको जिस उम्मीद और आशा के साथ आपको पढ़ने के लिए भेजते है आप उनके सपनों को साकार करें।*
*(उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में मनाया गया प्रवेश उत्सव)*
*प्रवेश उत्सव कार्यक्रम उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में उपस्थित सेवा निवृत्त प्राचार्य अंगत सिंह मरावी द्वारा बताया गया मैं भी इसी बिद्यालय का पढ़ा हुआ क्षात्र हूँ। परंतु जो अनुशासन हम लोगो के समय था वो अब नही रह गया है जितना हम अनुशासित होंगे उतनी ही उचाईयो को छुएँगे। आप सभी नियमो का पालन करते हुए अच्छे विधार्थी बने सारी सुख सुबिधायें उपलब्ध है आप लानटेन की रोशनी में हम लोग बिधा अध्यन किये है गुरु की सेवा करना बिद्यार्थी का परम कर्तब्य है सुख सुविधाओं का लाभ लो और अच्छी लगन से पढ़ाई करें और अपने माता पिता अपने गुरुजनो का नाम रोशन करें। अपने बिद्यार्थी जीवन को संवारने में कोई कोर कसर नही छोड़ना प्रतिस्पर्धा की भावना से आगे बढ़े। लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने उद्देश्यों की अपने भविष्य की ओर अग्रसर रहे ।शासन आप लोगो को सारी सुख सुबिधाये मुहैया करा रही है इसका लाभ उठायें उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सेवा निव्रत प्रचार्य अंगत सिंह मरावी,कल्याण सिंह परस्ते प्रचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय लखौरा,जय शुक्ला अधीक्षक लखौरा हरि ओम जायसवाल,पत्रकार पुष्पेन्द्र रजक एवं उत्कृष्ट बालक क्षात्रावास लखौरा के क्षात्र उपस्तिथ रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया।शत प्रतिशत अंक अर्जित करने बाले क्षात्रो को एवं बिद्यार्थी जीवन मे अनुसाशन पर शिक्षा का महत्व निबंध प्रीतियोगिता पर प्रथम लोकेंद्र सिंह दुतीय खुलेल सिंह एवं तृतीय स्थान पाने वाले दिलीप सिंह को पुरष्कृत किया गया।अंत मे क्षात्रावास अधीक्षक जय शुक्ला ने आभार ब्यक्त किया*
