
मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से किया जा रहा जागरूक ,पुष्पराजगढ़ में 12 दिवस भ्रमण कर जागरूकता फैलायेगा जायेगा ….

मतदाता जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी से किया जा रहा जागरूक ,पुष्पराजगढ़ में 12 दिवस भ्रमण कर जागरूकता फैलायेगा जायेगा ….
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता वाहन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपीएटी का विस्तृत प्रचार प्रसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है। जिसके अनुसार यह वाहन विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 8 दिवस, अनूपपुर में 10 दिवस एवं पुष्पराजगढ़ में 12 दिवस भ्रमण कर जागरूकता फैलायेगा। प्रथम चरण में 13 जुलाई से 22 जुलाई तक ईवीएम एवं वीवीपीएटी मोबाइल वाहन के द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
डॉ. तिवारी ने बताया कि पुष्पराजगढ़ में 23 जुलाई से 03 अगस्त तक 12 दिवस एवं कोतमा में 04 अगस्त से 11 अगस्त तक 08 दिवस का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में नोडल अधिकारी श्री डी.आर. बांधव बी.आर.सी. जैतहरी, पुष्पराजगढ़ अंतर्गत नोडल अधिकारी श्री अभिषेक श्रीवास्तव उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को वाहन एवं सामग्री सौंपेंगे। इसी प्रकार क्रमशः पुष्पराजगढ़ से 03 अगस्त के समाप्ति पश्चात श्री सुमेर सिंह उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत 04 अगस्त को श्री राजीव द्विवेदी पटवारी कोतमा को वाहन एवं सामग्री सौपेगे। समस्त नोडल अधिकारी वाहन रूट चार्ट के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपीएटी प्राप्त कर मशीन के समस्त सुरक्षा मापदंडों के अनुसार सुरक्षित रखने एवं प्रदर्शित करने की कार्यवाही करेंगे।
