
आंगनवाडी़ भवन हुआ जर्जर, नहीं पेयजल की व्यवस्था

आंगनवाडी़ भवन हुआ जर्जर, नहीं पेयजल की व्यवस्था
आंगनवाडी़ भवन हुआ जर्जर, नहीं पेयजल की व्यवस्था
प्रारंभ हो रहा नया सत्र
अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ग्राम पंचायत किरगी का आंगनवाड़ी भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है छत से पूरा पानी ऑंगनबाड़ी भवन में रिसता है। यह भवन में आज से नही निर्माण से ही बेदहाल हालात बना हुआ है बरसात के मौसम में तो ऑंगनबाड़ी केंद्र ही संचालित नही होता पानी के कारण बच्चों को बैठने के लिये तक जगह नही रहता। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि सुबह आकर के 10 बाल्टी पानी हर दिन फेंकना पड़ता है राशन रखने के लिए भी जगह नही बचता तो बच्चों को कहा बैठाए जो कि बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नहीं दे रहे ध्यान
प्रशासन यह जानकारी पूर्व में दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई मरम्मत कार्य नही हो पाया, दो साल बीत गए पर कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। सुपरवाइजर के द्वारा कहते है कि मरम्मत कार्य हो जायेगा सवाल यह उठता है कि मरम्मत कार्य कब होगा? सोचने वाली बात तो यह होगी कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है क्या इन्ही समस्याओं के बीच होगा ऑंगनबाड़ी संचालित।
नहीं है पेयजल की सुविधा
सूत्रो से जानकारी के अनुसार पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है और ऑगनबाड़ी व दो स्कूल संचालित है जिसका हैण्डपम्प खराब पड़ा है एक हैण्डपम्प के भरोसे टिका है मोहल्ला हैण्डपम्प उगल रहा हवा घंटो इंतजार के बाद पानी उपलब्ध हो पाता है बताया जा रहा है कि पूरे मोहल्ले वासी कॉलेज मोहल्ला एक ही हैंडपम्प पर निर्भर है स्कूल के बच्चों को आयेदिन पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिसकी समस्या बनी हुई है। सहायिका मैकिन बाई ने बताया कि यह समस्या 3 वर्षो से बना हुआ है जिस पर कोई सुधार नही हुआ है।
