
तेरह हैं मैदान मे फैसला होगा मतदान मे ( पुष्पराजगढ़ से आशुतोष सिंह की रिपोर्ट )

पुष्पराजगढ़:-
नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक अभ्यार्थी राकेस सिंह ने सुदामा सिंह को अपना समर्थन देते हुये नाम वापिश ले लिया है आज दिनांक 14.11.2018 को नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा पहले से तय की गई थी भरे गए चौदह अभ्यार्थियों मे से एक अभ्यार्थी ने अपना नाम वापिस ले लिया है शेष बचे तेरह अभ्यार्थियो के बीच आगामी चुनावी मतदान दिनांक 28 नवंबर तक चुनावी घमासान देखने को मिलेगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विधानसभा क्रमांक 88 मे अब चुनावी प्रचार-प्रसार की सरगर्मी देखने को मिलेगी जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है यह तो 11.12 को ही तय होगा किन्तु मतदान दिनांक से बचे हुये दिनो तक अभ्यार्थियो के लिये सघन जनसंपर्क कर मतदाता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिये है अभ्यार्थी भी जी तोड़ मेहनत अपनी पूरी टीम के साथ चुनावी वादे और दूसरों की कमी गिनाते हुए करेंगे मुख्य रूप से स्थानीय मुद्दे सामने होंगे वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी काफी सिकंजा कसा हुआ है जिसका प्रभाव चुनाव प्रचार मे साफ देखने को मिलेगा अब किसके भाग्य में उजाला मतदाता भरते है और किसकी नैया बीच मझधार में आगामी पांच वर्ष के लिए छोड़ देते हैं यह तो आगामी समय ही बताएगा ।
ये अभ्यार्थी है चुनावी समर मे :—

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र 88 मे बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी नयन सिंह धुर्वे अपने चुनाव चिन्ह हाथी को लेकर मैदान मे उतरे हैं तो वही दो बार बीजेपी से विधायक रहे वर्तमान मे निर्दलीय प्रत्यासी के रुप मे सुदामा सिंह सिंग्राम चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर को लेकर मतदाताओ को अपने पक्ष मे मतदान करने का आग्रह करेगे इसी क्रम मे अन्य अभ्यार्थियो का चुनाव चिन्ह व उनके नाम इस प्रकार है नरेन्द्र सिंह मरावी भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह कमल, फुन्देलाल सिंह मार्को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा, विसम्भर सिंह मार्को कम्युनिष्ट पार्टी चुनाव चिन्ह हसिया हथौड़ा, अनिल सिंह धुर्वे गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी चुनाव चिन्ह आरी, अनूप सिंह पीपल्स पार्टी आॅफ इंडिया चुनाव चिन्ह अमित पड़वार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी चुनाव चिन्ह बांसुरी, नर्बदा प्रसाद सिंह धुर्वे राष्टवादी जनता पार्टी चुनाव चिन्ह, नरायन सिंह तिलगाम राष्टीय आमजन पार्टी चुनाव चिन्ह जूता, हूबलाल टांडिया आमआदमी पार्टी चुनाव चिन्ह झाड़ू, प्रकाश सिंह धुर्वे निर्दलीय प्रत्यासी चुनाव चिन्ह डायमंड, और सहदेव सिंह परस्ते निर्दलीय चुनाव चिन्ह चाबी के साथ मैदान में उतर चुके हैं।
