
बीजेपी आचार संहिता का खुलेआम कर रही उलंघन,(पुष्पराजगढ़ से आशुतोष सिंह की रिपोर्ट)

बीजेपी आचार संहिता का खुलेआम कर रही उलंघन
सरकारी संपत्तियो के माध्यम से हो रहा बीजेपी का प्रचार

भारतीय जनता पार्टी आचार संहिता से परे जाकर सरकारी संपत्तियो मे अपने बैनर पोस्टर लगाने से परहेज नही कर रही है जगह जगह बीजेपी के बैनर पोस्टर बिजली के खम्भे सरकारी आवास स्कूल सामुदायिक भवन आदि मे लगे आसानी से देखे जा रहे है जबकि चुनाव आयोग का इस बार सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार से सरकारी संपत्तियो के आधीन आने वाले भूखण्ड से लेकर भवन खम्भे दीवाल आदि का किसी भी सूरत मे चुनाव प्रचार सामग्री बैनर पोस्टर पम्पलेट बॅाल पेंटिंग के लिये उपयोग नही किया जा सकता साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी निदेर्षित किया है कि किसी भी प्राईवेट संपत्ति घर दीवाल आदि पर भी यदि प्रत्यासियो द्वारा बैनर झण्डे लगाये जाये तब उक्त व्यक्ति से बैनर पोस्टर झण्डे लगाने की अनुमति के साथ उसका किराया भमि या मकान मालिक को प्रत्यासी द्वारा देय होगा और यह प्रत्यासी के चुनाव खर्चे मे जोड़ा जायेगा किन्तु विधानसभा क्षेत्र 88 मे बीजेपी कई जगह सरकारी संपत्तियो मे अपने बैनर पोस्टर लगाकर आचार संहिता का उलंघन करती दिखाई दे रही है ग्राम पंचायत हर्राटोला के वार्ड नं 02 मे बिजली के खम्भो पर नरेन्द्र मोदी और शिवराज चैहान का पोस्टर लगा हुआ है
इसी तरह सामुदायिक भवन ग्राम पाला डिगवार की छतो के ऊपर बीजेपी के झण्डे के साथ पोस्टर लगे हुये है

सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत बिजुरी क्रं 02 की छतों मे बीजेपी का झण्डा खुलेआम लहरा रहा है
ग्राम पंचायत किरगी अंतर्गत आने वाले एसडीओपी निवास के पीछे पुरानेे फोन लाईन खम्भो पर भी बीजेपी के झण्डे दिखाई दे रहे है
राजेन्द्रग्राम मुख्यालय मे अस्पताल रोड के दोनो तरफ शाला विकास मार्केट मे भी भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर लगे हुये है आखिर इसकी अनुमति किसने दी है…..? क्या प्रशासन इन पर कार्यवाही करेगा ?
इसके अलावा पिकअप वाहन पर लगा ध्वनि विस्तारक यंत्र से तय डेसीबल ( तय सीमा ) से ज्यादा ध्वनि का प्रयोग खुले आम किया जा रहा है इन पिकअप वाहनो पर डीजे साउंड सिस्टम का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है सूत्रो की माने तो पवित्र नगरी अमरकंटक मे आज शराब से भरी हुई गाड़ियां पंहुच चुकी है जिसका दुरुपयोग चुनाव प्रचार मे मतदाताओ को निष्पक्ष मतदान करने के लिये किया जा सकता है अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि ये गाड़िया किस पार्टी या प्रत्यासी द्वारा भेजी गई है थाना अमरकंटक से पूछे जाने पर इस तरीके की घटना से इंकार किया गया है।
