
भाजपा कर रही खुले आम आचार संहिता का उलंघन ( पुष्पराजगढ़ से राजन सिंह की रिपोर्ट )

पुष्पराजगढ़:-
विधानसभा चुनाव आते ही सभी राजनैतिक दल के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार की प्रक्रिया तेज कर दी गई है लेकिन प्रचार प्रसार किस कदर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आती है पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखौरा के तिवारी टोला वार्ड नंबर 12 में भाजपा के झंडे सरकारी खम्भों में लगे हुए है ।
पुष्पराजगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खुले तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन कर सरकारी संपत्तियो मे अपने झंडे पोस्टर लगाये हुए है जो प्रशासन की मूक सहमति को प्रदर्शित करता है तभी तो धड़ल्ले से प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार इन प्रतिबंधित स्थलों से भी हो रहा है।

सूत्र बताते है कि चुनाव आयोग के सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार से सरकारी संपत्तियो के आधीन आने वाले भूखण्ड से लेकर भवन खम्भे दीवाल आदि का किसी भी सूरत मे चुनाव प्रचार सामग्री बैनर पोस्टर पम्पलेट बॅाल पेंटिंग के लिये उपयोग नही किया जा सकता, साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी निदेर्षित किया है कि किसी भी प्राईवेट संपत्ति घर दीवाल आदि पर भी यदि प्रत्यासियो द्वारा बैनर झण्डे लगाये जाये तब उक्त व्यक्ति से बैनर पोस्टर झण्डे लगाने की अनुमति के साथ उसका किराया भूमि या मकान मालिक को प्रत्यासी द्वारा देय होगा।
ज्ञात हो कि यह प्रत्यासी के चुनाव खर्चे मे जोड़ा जायेगा किन्तु पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे कई जगह भाजपा के झंडे ,पोस्टर, बैनर सरकारी संपत्तियो मे लगे हुए मिले जो की लगाकर आचार संहिता का उलंघन करती दिखाई दे रही है। आखिर इसकी अनुमति किसने दी। क्या प्रशासन इन पर कार्यवाही करेगा ?
