
पागल कुत्ते ने किया दर्जनों को घायल ( पुष्पराजगढ़ से आशुतोष सिंह की रिपोर्ट )

पुष्पराजगढ़ :–
मुख्यालय में आवारा पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर दिया घायलों को समुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ़ में लाया गया है जंहा डियूटी में तैनात डॉ. आर.एस. श्याम अनुपस्थित रहे और ना ही समुदायिक स्वास्थ केंद्र में कुत्ते के काटे जाने पर लगाया जाने वाला इंजेक्शन उपलब्ध रहा बस स्टैंड के पास आवारा पागल कुत्ते ने आतंक का माहौल बना कर दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर दिया क्या बच्चे क्या बड़े सभी को काट कर घायल कर दिया जब स्थानीय लोगों ने फारेस्ट विभाग से आवारा कुत्ते को पकड़ने की बात कही तब फारेस्ट विभाग द्वारा पशुचिकित्सालय का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया इन परिस्थितियों में स्थानीय लोगों ने ही आगे आ कर आतंक मचा रहे कुत्ते को मार डाला इधर समाज सेवियों और परिजनों द्वारा घायलों को समुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जंहा ना डॉ. उपस्थित मिले और ना ही रेबीज का इंजेक्शन मिल पाया ऐसे में परिजनों को इंजेक्शन बाजार से खरीद कर लाना पड़ा जैसे ही कुत्ते काटने से घायल हुए लोगों की जानकारी समुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ डॉ. टी. आर. चौरसिया को लगी डियूटी में ना होते हुए भी तत्काल अस्पताल परिषर पहुंच कर मरीजों के इलाज में जुट गए जंहा डियूटी में तैनात डॉ आर.एस. श्याम का अनुपस्थित होना और दवा का ना होना समुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हैं वंही डॉ. चौरसिया जैसे लोग आज भी इस पेशे को सेवा भाव से कर रहे हैं।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं:–
राघवेंद्र पिता जीवन निवासी किरगी उम्र 6 वर्ष, पायल सिंह पिता हेमन्त सिंह निवासी किरगी उम्र 5 वर्ष, अनिल पिता सुखराम निवासी किरगी उम्र 18 माह, लक्की पिता प्रीतम निवासी किरगी, मुलिया पती लक्षमण उम्र 55 वर्ष निवासी किरगी, मालती पती धीरज सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी किरगी, भूपेंद्र पिता जीवन सिंह उम्र 7 वर्ष निवासी किरगी, सीवंत सिंह पीता नवल सिंह निवासी सरवाही, रमेश कुमार वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा निवासी किरगी उम्र 43 वर्ष, राजबहोरन सिंह भवन सिंह निवासी किरगी उम्र 26 वर्ष, अजय सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 16 वर्ष, ज्ञान गुप्ता पिता किशन कुमार गुप्ता निवासी किरगी उम्र 28 वर्ष ।
