
मतदान बहिष्कार की निकली रैली ( पुष्पराजगढ़ से आशुतोष सिंह की रिपोर्ट )

पुष्पराजगढ़ :-
पुष्पराजगढ़ के ग्राम सुआदंड मतदान क्रमांक 27 में मतदान बहिष्कार करने के लिए निकाली गई रैली पहले विकाश फिर मतदान के लगे नारे ग्राम सुआदण्ड के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के ना होने से हाथों में तख्ती और बैनर ले सड़कों पर उतर कर मतदान बहिष्कार के लगाए नारे देर रात बैठक कर ग्रामीणों ने लिया था आपसी निर्णय और आज रैली निकाल कर अपनी बात प्रसासन के सामने रखी साथ ही सामूहिक दस्तखत कर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम अपना पत्र भी लिखा ।
