
बका ले कर धमका रहा आरोपी गिरफ्तार ( पुष्पराजगढ़ से स्वाति वर्मा की रिपोर्ट )

पुष्पराजगढ़
करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करपा में आरोपी रावेन्द्र सिंह पिता नर्बद सिंह बका ( बड़ा चाकू ) लेकर ग्रामीणों को डरा धमका रहा था तब ग्रामीणों ने थाना करनपठार पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर रावेन्द्र के पास से लोहे का बका जप्त कर लिया और आरोपी रावेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी के विरुद्ध एफआईआर न 173/18 यू/एस 25बी आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा आरोपी को राजेंद्रग्राम व्यव्हार न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है
मुख्य रूप से इनकी रही भूमिका

एएसआई धनेश्वर पटेल, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डेय, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, आरक्षक दिलीप सिंह सिंह की अहम भूमिका रही।
