
90 ,000 रूपए किये गए जप्त ( पुष्पराजगढ़ से स्वाति वर्मा की रिपोर्ट )

थाना क्षेत्र करनपठार अंतर्गत आने वाले जिला नाका टेढ़ीलालपुर तिराहा में दिनांक २६. ११. २०१८ चेकिंग के दौरान डिंडोरी से शहडोल की तरफ जा रही आइसर कार क्रमांक mp 48 26 .11 . 2018 को चेक किया गया जो वाहन चालक मोल सिंह सिसोदिया पिता देवी सिंह निवासी मुलताई जिला बैतूल का है उक्त वाहन की तलाशी के दौरान 90 ,000 रूपए मिले तब वाहन चालक से इतनी रकम रखने संबंधित दस्तावेज मांगे गए पर ना तो संतोषजनक दस्तावेज मिले और ना ही संतोषजनक जवाब मिल सका तब इन परिस्थितियों में कार्यवाही करते हुए एसएसटी टीम के प्रमुख अमन डेहरिया द्वारा वैधानिक दस्तावेजों का अभाव होना बताकर पंचनामा बनाया और पैसे जब्ती की कार्यवाही की गई दूसरी तरफ मोल सिंह द्वारा अपने आप को किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ व्यक्ति नहीं होना बताया अब उक्त प्रकरण निराकरण हेतु पुष्पराजगढ़ एसडीएम बाला गुरु के. के समक्ष 07 दिवस के अंदर अपील प्रस्तुत कर जप्त रकम की कार्यवाही पर सही दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है !
इनकी रही प्रमुख भूमिका
थाना करन पठार पुलिस वा एसएसटी टीम के प्रभारी अमन डेहरिया उपयंत्री जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ तथा थाना करन पठार के सहायक उपनिरीक्षक धनेश्वर पटेल आरक्षक 415 दिलीप सिंह आरक्षक 216 सुहैल अनीश द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया !
