
अवैध रेत परिवहन करते 709 टाटा वाहन जप्त ( स्वाति वर्मा की रिपोर्ट )

अनूपपुर:-
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर तिलक सिंह के द्वारा चलाए जा रहे अवैध परिवहन अभियान के तहत उप निरीक्षक अरविंद साहू के द्वारा रविवार को रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन जब्त किया गया खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई चचाई की ओर से मेडियारास की तरफ जा रही 709 वाहन को पुलिस ने रोकते हुए वाहन में लोड रेत से सम्बंधित दस्तावेजों की मांग की गई जहां चालक श्याम लाल बैगा पिता बिहारी बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी पटना कला द्वारा वाहन से लोड रेत से समन्धित किसी भी प्रकार का दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाया गया जिसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन जब्त करते हुए थाना चचाई में खड़ा कराया गया वही पुलिस द्वारा खनिज अधिनियम की धारा 18(1),18(5) म.प्र. खनिज भंडारण एवं परिवहन निवारण अधिनियम की धारा 2006 के तहत इस्त, क्र, 12/18 कायम कर कार्यवाही की गई
