
मतगणना प्रेक्षको ने माइक्रो आब्जर्वर्स को बतायी जिम्मेदारियाँ ( श्रद्धा सिंह की रिपोर्ट )

अनूपपुर 10 दिसंबर 2018/ व्यवस्थित पारदर्शी एवं नियमानुसार निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ज़िला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस हेतु मतगणना दलों एवं माइक्रो आब्जर्वरर्स को विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
माइक्रो आब्जर्वर्स के द्वितीय प्रशिक्षण में मतगणना प्रेक्षको ने माइक्रो आब्जर्वर्स को उनकी ज़िम्मेदारियों एवं समय समय पर रिपोर्ट करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस अवसर पर मतगणना प्रेक्षक कोतमा श्री दीप्रब लकरा, अनूपपुर श्री विजय कुमार सिंह, पुष्पराजगढ़ श्री उमरदीन खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री सलोनी सिडाना तीनो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी समेत तीनो विधानसभा क्षेत्रों के माइक्रो आब्जर्वर्स उपस्थित थे।
