
सड़क हादसे ने निगल ली दो जिंदगी, कुम्भकरणी निद्रा में प्रशाशन ( पुष्पराजगढ़ से आशुतोष सिंह की रिपोर्ट )

हादसे पर गई बाइक सवारो की जान
पुष्पराजगढ़ः-
पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले शहडोल अमरकंटक रोड मे ग्राम बरटोला के समीप बीते दिन साम करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा हो जाने से दो लोगो की मोके पर मौत हो गई है बताया जा रहा है कि अमरकंटक से
शहडोल की ओर जा रही दुवेदी ट्रैवल्स की बस न – MP18.H0348 मोटर सायकल क्र- 12.2285 से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनो युवक लाल सिंह बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी उमरगुहान वा संतराम बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी भाठीबहरा को गंभीर चोटे आई है जिससे दोनो ही नवयुवको की मौके पर मौत हो गई थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस मौके पर पंहुच कर दोनो ही मृतकों के शव को र्मचूरी ले आई वहां पर रख आज पीएम करा शव परिजनो के हवाले कर दिया है साथ ही मर्ग कायम कर जांच मे जुटी है।

क्या आरटीओ विभाग ऐसे हादसो का जिम्मेवार नही ?
कहने को तो जिले का आरटीओ विभाग बहुत सक्रिय है किन्तु यह सक्रियता सिर्फ कभी कभार सड़क किनारे खड़े होकर कुछ वाहनो पर कार्यवाही कर खानापूर्ति तक सीमित हो जाती है बाकी से कोई लेना देना नही है अवैध वाहनो से वसूली मे मस्त यह पूरा महकमा अपनी जेब गरम करने मे मस्त रहता है और षासन के द्वारा बनाये गये नियमांे की अवहेलना खुलेआम करने से बाज नही आता जहां एक ओर यातायात अधिकारी के सह पर सड़को मे बिना परमिट की गाड़ियां कही भी बेखौफ दौड़ती मिल जायेगी वही दूसरी तरफ ओवर लोड़ ट्रकों पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल लिया जाता है सड़को पर सरपट दौड़ लगा रही बिना परमिट की बसे सरकार के राजस्व पर लाखो का चूना आसानी से लगा रही है राजस्व चोरी के इस खेल मे आरटीओ विभाग के अनूपपुर मे पदस्थ कर्मचारियों की भी सहमति हाने से इंकार नही किया जा सकता।
ओवर लोड टेक्सियो से हो रहा परिवहन
राजेन्द्रग्राम एसडीओपी कार्यालय अंतर्गत आने वाले तीनो थाना क्षेत्र मे ओवरलोड टेक्सियो मालवाहक वाहनों से भूसे की तरह सवारियां भरकर परिवहन किया जाना आम बात है किन्तु जब महज 24 घन्टा पूर्व सड़क हादसे मे दो लोगो की जाने जा चुकी है फिर भी एसडीओपी कार्यालय के सामने से 25 से 30 सवारियां लेकर आॅटो जैसे वाहन बेखौफ आवाजाही कर रहे है और माननीय एसडीओपी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को कुछ भी दिखाई नही दे रहा है क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार मे है एसडीओपी साहब या ऐसे वाहनो से पैसे लेकर मोटरमालिकों को किसी की जान से खेलने की पूर्ण आजादी दे दी गई है यदि ऐसा है तो यह किस कानून के दायरे मे आता है और होने वाले हादसे का जिम्मेवार कौन होगा ?
