
मानपुर के करीब पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड

मानपुर। मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर पटेहरा बीट एरिया के ग्राम सेमरी के जंगल (पतेरिया) में मंगलवार की सुवह अचानक करीब 7(सात) नग जंगली हांथीयों का झुंड ग्रामीणों ने देखा जिनमे हांथीयों के छोटे बच्चे भी शामिल हैं जिसकी जानकारी मानपुर वन विभाग को दी गई, रिहायसी इलाके के करीब जंगली हांथीयों की मौजूदगी की खबर मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और तत्काल हांथीयों की निगरानी में वन अमला मुस्तैद हुआ खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की कोई जन हानि नही हुई है।
सर्च के दौरान रेंजर हुए चोटिल
हांथीयों के झुंड के द्वारा किसी भी तरह की जन हानि न होने पाए तथा हांथीयों के द्वारा किसी भी किसान की खेती को चौपट होने से बचाने के लिए जगह जगह वन कर्मियों की टीम गठित कर हांथीयों के झुंड की निगरानी के लिए लगाया गया है वहीं जंगली हांथीयों का लोकेसन व उनके झुंड की संख्या का पता करने के लिए मानपुर रेंजर अपने वन कर्मियों के सांथ झुंड के करीब पहुंच गिनती कर ही रहे थे कि अचानक झुंड का एक बड़ा हांथी जोर दार गर्जना करते हुए खदेडऩे लगा और जंगल मे सभी लोग अपने गस्ती वाहन के तरफ दौड लगा दिए इसी बीच मानपुर रेंजर ने भी विशालकाय जंगली हांथी को अपने सामने आते देख पूरी ताकत से दौड़ लगा दी जहां दौड़ते हुए जंगल मे फैले लेंटाना में उनका पैर फंस गया और उनका पैर मोच हो गया तभी सांथ में दौड़ रहे वन कर्मियों ने रेंजर महोदय को सहारा दिया और फिर दौड़ते हुए सभी लोगों ने अपने गस्ती वाहन के पास पहुंचे
रात भर में करीब 50 किलोमीटर चल कर आये हांथी
वन परिक्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार जामरे ने हांथीयों के झुंड से कुछ ही दूरी पर इन जंगली हांथीयों ने रात भर में करीब 50 किलोमीटर चल कर यहां आए हुए हैं, अभी फिलहाल वे आराम करने के मूड में हैं, संभवत: इन हाथियों का झुंड जयसिंहनगर की तरफ से सोन नदी पार करते हुए अपने साथियों से बिछडऩे के बाद अपने सन्थियों की खोज में भटकते हुए यहां तक आ पहुँचे हैं साथ ही बताया कि यहां तक पहुंचने के दौरान उनके रास्ते मे फंसे किसानों के खेत खलिहानों में रखी फसल को जो नुकसान हांथीयों द्वारा किया गया है, उनका पंचनामा तैयार कर उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।
