
पंचायत के बिना अनुमती के बिछाने लगा पाइप लाइन

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत डोला में पंचायत के बिना जानकारी के इन दिनों पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। पंचायत मे मनेंद्रगढ़ के ठेकेदार नरेन्द्र द्वारा बिना पंचायत की अनुमती के गांव से गुजरनें वाली राज मार्ग एनएच 43 के किनारों को खोद कर गढ्ढे का रूप दे दिया गया है। ग्राम के लोगो के द्वारा ठेकेदार से पूछताछ करने पर ठेकेदार द्वारा दादा गिरी के अंदाज में लोगा का मुह बंद कराने का कार्य किया जा रहा है। मामले को तूल पकड़े पर इसकी जानकारी डोला ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को दी गई। जिसके बाद सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा मिल कर कार्य को बंद कराया गया।
बिना परमीशन लिये कार्य संचालित

पंचायत में होने वाले कार्य सरपंच और सचिव के अनुमती और टेन्डर प्रक्रिया के बाद ही शुरू होते है। पर यहां तो कार्य अपनी मर्जी और बिना प्ररूप और बिना देख रेख के किया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन का जो कार्य किया जा रहा है अखिर कार्य की परमिसन ठेकेदार नरेन्द्र द्वारा किससे ली गई है। पंचायत मे अवैध रूप से हो रहे कार्य मे ठेकेदार द्वारा मजदूरों का हक मारते हुए जेसीबी मशीन के द्वारा पाइप लाईन के लिये खुदाई का कार्य जोरोसोर से कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बिना पंचायत से एनओसी लिए ही कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। ठेकेदार के दादागिरी और लापरवाही तरीके से खुदाई का कार्य कर निकलने वाले मिट्टी और कचरों को रोड के किनारे से बनें घरों के सामने कूड़ा लगा दिया जाता है। आस पास रहनें वाले लोगों के घरों में लगें पानी के पाइप भी जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं डोला निवासी राम सुमिरन पिता जमुना का कहना है कि इससे पहले दिलीप बिल्डकॉन द्वारा एनएच 43 रोड का निर्माण कराया गयाथा। तब हैवी मशीन चलने से मेरे घर की बाउंड्रीवाल गिर गई थी। जिसका मुआबजा अभीतक नहीं मिल पाया है।
नुकसान के भरपाई की जिम्मेदार कौन
ठेकेदार नरेन्द्र द्वारा ग्रामवासियों के घर के समीप से ही गढ्ढे की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। घर के सामने रखे हुए ईट, रेत व गिट्टी के ऊपर से ही खुदाई से निकलनें वाले मिट्टी और मलवे को डाल दिया गया है। साथ ही जेसीबी के नीचे आनें से ईट भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। घर के समीप खुदाई कर रही जेसीबी मशीन को ग्राव के लोगो द्वारा रोक दिया गया है। ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामवासीयों का नुकसान की भरपाई के लिये मौखिक शिकायत सरपंच को दी गई है।
इनका कहना है
डोला पंचायत में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य पंचायत के बिना परमिशन से किया जा रहा है जिसकी जानकारी मुझे ग्रामीणों द्वारा दी गई मौके में पहुंचकर कार्य को रुकया गया व ठेकेदार से टेंडर कॉपी व पंचायत से एनओसी कॉपी की माँग की गई है। कार्य अभी बंद करवा दिया गया है।
दिनेश सिंह
सरपंच, ग्राम पंचायत डोला
