
किरर मे दिखा तेंदुआ ग्रामीणों मे दहसत का महौल ( श्रद्धा सिंह की रिपोर्ट )

राजेन्द्रग्रामः-
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत किरर घाट मे तेंदुआ देखने की खबर मिल रही है। सुक्रवार की रात इस तरह की खबर सुनने से किरर घाट के ग्रामीणो की नींदे उड़ गई है। ग्रामीण भयभीत हो गये और सारी रात जागकर गुजारी, यही स्थिति सटे गांव की रही हालाकि वनविभाग को इसकी अनभिज्ञता बताई जा रही है। सुक्रवार की रात मे एक युवक राघवेन्द्र सिंह राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर कार से जा रहे थे उसी समय रास्ता पार करता हुआ तेंदुआ जैसा कोई जानवर गुजरता दिखाई दिया। यह बात उन्होने पुष्पराजगढ़ पत्रकारो को बताई कुछ ही देर मे यह खबर गांव मे भी फैल गई गांव मे तेंदुआ की बात पता चलते ही खलबली मच गई और ग्रामीणो मे दहसत का महौल छा गया। आस पास के लोग तेंदुये के आने की चर्चा करने लगे। विगत कुछ दिनो से हाथियो के झुंड ने अनूपपुर जिला मे प्रवेष किया था कुछ माह पूर्व जंगली भैसा राजेन्द्रग्राम के मुख्य बाजार से गुजर चुका है जिसे वापिस छ.ग. की सीमा तक पंहुचाने मे वन अमला को काफी मसक्कत करनी पड़ी है थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अतरिया के जंगलो मे भालू मिलने की सूचना भी मिल चुकी है अब तेंदुआ देखे जाने से कहा जा सकता है कि जंगली जानवर अब अपनी सीमा से बाहर आकर ग्रामीण अंचलो का रुख कर रहे है वैसे राजेन्द्रग्राम के करौंदी ग्राम मे दो वर्ष पूर्व घुसे तेंदुये ने दर्जनो लोगो को घायल किया था ।
