
छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिले के अमलाई क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए यंग स्पोर्ट्स सेंटर के द्वारा नि:शुल्क कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है 6 वर्षों से अतिरेक भवन अमलाई के समीप लगभग आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं को कराटे के गुण सिखाए जा रहे हैं सेंटर के संचालक किशोर कुमार साकेत ने बताया कि वर्तमान में छात्राएं अपने को असुरक्षित महसूस ना करें जिसके लिए उन्हें आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं ताकि वह विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें छात्रों ने बताया की प्रशिक्षण से हमें जहां शरीर को फिटनेस मिलती है वही आत्म बल एवं मानसिक मजबूती मिलती है इसलिए सभी को इस प्रशिक्षण में आना चाहिए। प्रशिक्षण ले रहे मनीष चैहान ने बताया कि छात्रों से ज्यादा छात्राएं कराटे प्रशिक्षण में भाग ले रही है उन्होंने यह भी बताया कि हमारी बहनें सशक्त हो गई हैं किसी भी परिस्थिति में ईट का जवाब पत्थर से देंगे प्रशिक्षण ले रही हमारी बहनें गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं आगामी दिनों में कई छात्र-छात्राएं हमारे क्षेत्र जिले का नाम रोशन करेंगे।
