
शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार ( पुष्पराजगढ़ से अजय जायसवाल की रिपोर्ट )

पुष्पराजगढ़ः- थाना करनपठार अंतर्गत ग्राम अढ़वार की नाबालिक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरजस्ती करने वाला आरोपी लवकुश यादव को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पर नाबालिक के पिता को आधी रात किसी नुकीले हथियार से प्रहार करना वा गाली गलौच करने की भी शिकायत परिजनों द्वारा थाना पुलिस को दी गई थी। आरोपी लवकुश यादव लगभग एक महीने से फरार चल रहा था आरोपी पर थाना करनपठार मे आईपीसी की धारा 376, 458, 294, 323, 506, 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दिनांक 20.11.2018 को पंजीबद्ध किया गया था। फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने मे थाना करनपठार पुलिस को एक माह का समय लगा आरोपी को राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। आरोपी की पता तलासी और गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी सोने सिंह परस्ते, एएसआई अमीन खान, एएसआई चंद्रोल, आर. 160 विमल, आर.426 अंकित, सैनिक 118 राम सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
