
चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर कलेक्टर का कार्यभार किया ग्रहण ( श्रध्दा सिंह की रिपोर्ट )

प्रशासनिक दक्षता एवं विभागीय सामंजस्य रहेंगे कार्यप्रणाली के स्तम्भ
अनूपपुर के नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने आज 26 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। चंद्रमोहन ठाकुर 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। आप आईआईटी कानपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक हैं। श्री ठाकुर बोकारो झारखंड के मूल निवासी हैं। आप इससे पहले सहायक कलेक्टर मंडला, एसडीएम सिरोंज (विदिशा), एसडीएम गंजबासोदा, सीईओ जिला पंचायत छतरपुर, अपर आयुक्त जनजातीय विकास भोपाल एवं संचालक प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल के पदों पर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। आपने जिले में क्रियान्वित गतिविधियों के सम्बंध में प्राथमिकताओं की जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे प्रशासनिक दक्षता एवं विभागीय सामंजस्य के साथ शासकीय योजनाओं का उत्कृष्ट क्रियान्वयन करेंगे। आपने कहा लोकसेवा हर लोकसेवक की प्राथमिकता होनी चाहिए सभी अधिकारी ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
