
वार्डो की नालियां हुई जाम, नपा मौन ( अजय जायसवाल की रिपोर्ट )

शहर में सफाई अभियान फिर कमजोर पड़ गया है, डोर टू डोर सफाई व्यवस्था के बाद भी कई गलियों में कचरा बिखरा हुआ है। नगरपालिका के वार्डो में गाडियां कचरा उठाने के लिए दौड़ रही हैं लेकिन कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। स्थिति यह है कि शहर की अनेक गलियों से लेकर बाजार तक की सड़कों पर कचरा दिखाई दे रहा है। वार्ड क्रमांक 14 में जहां नालियां पूरी तरह पट चुकी है और गंदगी नालियों के ऊपर है, हालांकि शहर में कई जगहों पर गंदगी फैलाने में खुद नागरिक भी पीछे नहीं हैं। लेकिन नपा की ओर से बिलकुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहां देखने वाली बात यह है कि नगर के अनेक वार्डों में पक्की नाली पूरी तरह पट चुकी है, सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम पड़ी हैं, नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी वार्ड में फैल रहा है। वहीं नगर पालिका के जिम्मेदार व्यवस्था में सुधार के लिए कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है।
’
