
नगर में दिन-दहाड़े टूट रहे ताले ( राजन सिंह की रिपोर्ट )

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 06 में अभी हाल ही में चोरों ने पार्लर को निशाना बना कर अपना हाथ साफ किया है। नगद व पार्लर की सामग्रियों के साथ चंपत हो गए। बताया जाता है कि मोहल्ले में कभी पुलिस की गस्त वाली गाड़ी नही घूमती। जिसका फायदा चोर उठा रहे है। हाल ही में हुये चोरी का खुलासा अभी तक पुलिस नही कर पाई है। लेकिन गलत जानकारी एफआरआई में दर्ज कर आखिर क्या साबित करना चाहती है..? जिस शातिराना अंदाज से चोरी किया गया है उसे अगर रात्रि में गस्त गाड़ी घूमती तो चोरी न होती कहा जा सकता है। क्योकि चोरों ने अड़ोस पड़ोस के दरवाजों को बाहर से बंद कर बड़े ही फुर्सत के साथ पुलिस के नाक के नीचे चोरी कर रफुचक्कर हो गये हैं। जिसका कोई सुराग पुलिस अभी तक नही लगा पाई है।
फिर टूटा ताला पुलिस अंजान

वार्ड क्रमांक 06 में लगातार दूसरी बार ताला टूटने की खबर आ रही है और पुलिस मामले को हल्के में लेकर चल रही है कहीं न कहीं पुलिस की कमजोरी के कारण ही ऐसा हो रहा है। घटना घटने के बाद भी पुलिस महकमा अपने में मस्त है और चोरों को सबक सिखाने में नाकामयाब साबित हो रहे है।
लाखों की चोरी हजारों में तब्दील
वार्ड नम्बर 06 में पार्लर में हुऐ चोरी के वारदात का खुलासा पुलिस तो नही कर पाई लेकिन एक गलती एफआईआर दर्ज करते समय की गई है । पार्लर संचालिका रमा चैधरी ने बताया कि मेरे यहां लाखों के उपर की चोरी हुई है लेकिन 30,000 हजार एफआईआर में दर्शाया गया है जो कि कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। रमा चैधरी द्वारा पूरी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने औपचारिकता पूरी करते हुये अपनी कार्यवाही की है। रमा चैधरी ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मदद की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि क्या रमा चैधरी की बात पुलिस सुनती है या फिर अपने मनमर्जी से एफआईआर लिख कार्यवाही करती है।
इनका कहना है
मैं अभी बाहर हूॅ आकर देखता हूॅ।
तिलक सिंह
पुलिस अधीक्षक,अनूपपुर
पीड़िता हमारे पास आवेदन दें दे हम एस.डी.ओ.पी. से जांच करा लेते है। गस्त को लेकर मैं एक बार समिक्षा कर लेता हूॅ। गस्त तो लगती है, लेकिन अपने पास फोर्स कम है, मैं टी.आई को बता देता हूॅ कि अधिकतम बल लगायें।
वैष्णव शर्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर
