

व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने एवं समय से भुगतान की व्यवस्था के दिए निर्देश
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने धान उपार्जन केंद्र कोतमा कि भ्रमण कर समस्त व्वस्थाओं का निरीक्षण किया। आपने समिति प्रबंधक एवं सम्बंधित अधिकारियों को यह दुरुस्त करने के लिए कहा है कि किसानो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने तौल काँटे, वारदानो की उपलब्धता एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। चंद्रमोहन ठाकुर ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताएँ एवं अविलंब सुधारात्मक कार्यवाही करें। इस विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। इस दौरान उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता समेत समिति प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
