

अनूपपुर:-
आधुनिक तकनीकि एवं शासन के सहयोग से कृषकों की आय में वृद्धि कर उनकी आजीविका में सुधार लाने हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अवलोकन किया। र्गोइंड्रा, बुढ़ानपुर समेत कई ग्रामों में जाकर कृषि विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं उसका कृषक की आजीविका पर पड़ रहे प्रभाव का चंद्रमोहन ठाकुर ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यह स्पष्ट किया शासकीय सहयोग के परिणाम संवहनीय एवं सतत होने चाहिए इस हेतु हितग्राहियों का समय समय पर मार्गदर्शन करना भी आवश्यक है। उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने धारवाड़ पद्धति से अरहर की फसल का उत्पादन, आत्मा परियोजना के माध्यम से हाइड्रोजेल के प्रदर्शन, पावर टिलर के प्रयोग का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से निर्मित सोक पिट, आत्मा परियोजना प्रदायित झींगा, बायो गैस स्लरी से मूली उत्पादन, आधुनिक तकनीकि से सेम उत्पादन, स्ट्रोबेरी फसल से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर हितग्राहियों एवं कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं से अवगत हुए।
