

पुष्पराजगढ़:- राजेन्द्रग्राम प्रीमियर सुपर लीग टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता चल रही है प्रतियोगिता के दूसरे चरन में खेला गया मैच में कृषि विज्ञान केंद्र आई जी एन टी यु अमरकण्टक और किरगी के बीच मुकाबला हुआ कृषि विज्ञान केंद्र टीम के कप्तान संदीप चौहान ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया मैच बड़ा रोमांचक रहा किरगी टीम ने ८ ओवर में ८४ रन बनाये जवाब में कृषि विज्ञान केंद्र टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए १ ओवर शेष रहते सातवे ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया कृषि विज्ञान केंद्र की और से सर्वाधिक रन हीरा सिंह श्याम जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ ने बनाया उन्होंने ५६ रन बनाये उन्हें मेन ऑफ़ दा मैच से नवाजा गया कृषि विज्ञानं केंद्र की ओर से सूर्यकांत नागरे, सुनील कुमार , अनिल कुर्मी ने अच्छी गेंद बाजी की दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ५१००० रुपये तथा द्वितीय पुरुस्कार ३१००० रुपये है।
