

ग्रामीणों ने बचायी जान घंटो बाद पहुंचा वन अमला
वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत किरर के सजहा टोला के वन क्षेत्र में अपने परिवार के साथ विचरण कर रहे लगभग 01 वर्ष का चीतल के बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला करते हुये दौडाने का प्रयास किया गया। जिसे देखते ही ग्रामीणों ने कुत्तो को भगा कर चीतल के बच्चे को अपनी अभिरक्षा में ले लिया और इसकी सूचना वन्यप्राणी प्रेमी/सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दी गई साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई। वन अमले को सूचना देने पर वन अमला लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, जिनके द्वारा चीतल के बच्चे को अपनी अभिरक्षा में रखा गया था उनके द्वारा वापस बच्चे को चीतलों के समूह में छोड़ दिया गया बच्चा अपने समूह से वापस मिल गया। ज्ञातव्य है कि वन परिक्षेत्र अनूपपुर के किरर, बड़हर, औढेरा, जमुडी सहित अन्य बीटों में वन्य प्राणियों का निरंतर उपस्थित, विचरण, के समाचार मिलते रहते है। वहीं आवारा कुत्तों द्वारा शिकार किये जाने का प्रयास भी किया जाता है लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर सख्त निर्देश के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मुख्यालयों में नहीं रहते जिसके कारण वन्य प्राणियों को शिकारियों का निशाना बनना पडता है।
