

गणतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मे बैठक का आयोजन
मुख्यालय स्तर पर 26 जनवरी 2019 राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने को लेकर सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत एवं समस्त विभाग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे जनपद पंचायत के सभागार मे बैठक सम्पन्न हुई। आगामी राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से सार्वजनिक रुप से मनाने को लेकर आपसी सहमति बनाई गई। बैठक मे तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को बुलाया जायेगा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ईनाम के साथ प्रशस्तिपत्र पत्र प्रदान किया जायेगा। साथ ही इस बात पर सहमति बनी है कि तहसील स्तर मे संचालित विभिन्न कार्यालयों की झांकियां प्रदर्शनी के रुप मे लगाई जायेगी लगाई गई झांकियों पर भी विभाग को इनाम दिया जायेगा झांकी बनाने वाले को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही सामूहिक रुप से निर्णय लिया गया है कि यह उत्सव खेल मैदान राजेन्द्रग्राम मे आयोजित किया जायेगा। पुष्पराजगढ़ विधायक की उपस्थिति मे सभी कार्यालीन अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिये वचन बद्ध दिखाई दिये। पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों खेल मे तहसील एवं जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पूर्व सैनिक आदि को भी सम्मानित किया जायेगा। बैठक मे पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ रंजीत सिंह रघुवंसी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष पांडे, किरगी ग्राम पंचायत के सचिव शुक्ला यादव, नवज्योति स्कूल के संचालक विजय पटेल सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
