

रेल्वे की बैगन से कोयला चोरी करते समय हाई बोल्टेज करेन्ट की चपेट मे आने से अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि देर शाम 16 जनवरी को बिजुरी रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में कोयले से भरा रैक खड़ा था रैक के सबसे पीछे लगी बैगन संख्या 72140703837 मे एक अज्ञात व्यक्ति कोयला चोरी करने के उद्देश्य से चढा था और चार बोरी कोयला भरकर बैगन के नीचे फेंक भी चुका था। इसी दौरान वह बैगन के ऊपर लगी हाई टेंशन लाइन की चपेट मे आ गया जिससे वहां जोरदार धमाके की आवाज आई और चोरी कर रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक करेन्ट से पूरी तरह झुलसकर कोयले से भरी बैगन के अन्दर जा गिरा बताया गया है कि उक्त रैक आरओ से कोयला भरकर बिलासपुर की ओर जाने के लिये खड़ी थी सूचना मिलते ही मुख्य स्टेशन प्रबंधक बिजुरी ने घटना की सूचना थाना बिजुरी और जीआरपी अनूपपुर को दी। घटनास्थल पर आरपीएफ पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की विवेचना की।
