

वनकर्मियो ने चीतल का किया अंतिम संस्कार
19 जनवरी को छीरापटपर में शुक्र-शनिवार की मध्य रात्रि जंगल के अन्दर एक नर चीतल की अज्ञात कारणों से मौत हो जाने पर वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही कर दाह संस्कार किया गया मिली जानकारी अनुसार वन परि.अनूपपुर अंतर्गत बीट जमुड़ी के कक्ष क्र.आर.एफ.380 शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम छीरापटपर के जंगल में अज्ञात कारणों से एक 4-5 वर्ष के नर चीतल मृत स्थिति में पड़े होने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके में पहुंचकर मृत नर चीतल के शव का पंचनामा कर पशु चिकि.से शव परीक्षण कराकर दाह संस्कार करने के साथ घटना की जांच प्रारंभ की।
