

पुष्पराजगढ़।
रमसा कन्या छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही ग्रामीण आदिवासी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर प्रषिक्षण के माध्यम से सिखाया गया। जिसमे छात्राओं ने महीनों चले इस प्रशिक्षण मे आत्मरक्षा के गुर सीखे मुख्य प्रशिक्षक श्याम सुंदर वर्मा वा प्रषिक्षिका काजल के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रषि़क्षण प्राप्त कर गजब की स्फूर्ति दिखाई गई कार्यक्रम का समापन छात्रावास प्रांगण में रखा गया था। छात्रावास मे रह रही छात्राओं के साथ छात्रावास की अधिक्षीका तुलसी मरावी की भूमिका सराहनीय रही।
