

श्री योगिराज स्वामी सीताराम दास महाराज अरण्डी संगम गुफा आश्रम अमरकंटक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सुगर और ब्लड प्रेशर के 199, दाँतो के 60, मिर्गी के 113 मरीजो का जांच किया गया। इन सभी मरीजो को योगिराज ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवाई प्रदान की गई यह कैम्प योगिराज ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किया जाता है जिसमे डॉक्टर योगेंद्र परिहार, डॉक्टर रजनीश पांडेय, डॉक्टर धर, डॉक्टर विवेक गहलोत, डॉक्टर हिमांशा दरयानी, डाॅक्टर दुर्गेश नंदनी की मुख्य भूमिका प्रमुख्य रहती है ये सभी डॉक्टर निःशुल्क अपनी सेवा प्रदान करते है।
