

दिव्यांग जनो को निःशुल्क कृत्रिम अंग किये जायेंगे प्रदान
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि एसईसीएल बिलासपुर द्वारा सामाजिक निगम दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय हेतु शिविर आयोजन कर चिन्हित दिव्यांग जनो का प्रथम स्वास्थ्य परीक्षण परीक्षण उपरांत दिव्यांग जनो को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एलिम्को जबलपुर द्वारा नियत की गयी तिथि में प्रदान किए जाएँगे। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ एवं नगर पंचायत अमरकंटक के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु शिविर का आयोजन स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ में 11 फरवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5ः30 बजे तक तथा जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं नगरपालिका परिषद/पंचायत अनूपपुर, बिजुरी, कोतमा, पसान एवं जैतहरी हेतु 12 फरवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5ः30 बजे तक स्वसहायता भवन अनूपपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल बोर्ड से सम्बंधित विषय विशेषज्ञ के साथ अन्य समस्त विषय विशेषज्ञ की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आयोजित शिविर में चिह्नांकित किए गए दिव्यांग जनो को शिविर तक लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी सम्बंधित सचिव पंचायत समन्वयक अधिकारी की होगी, शिविर में दिव्यांगजन अपने साथ एक सहयोगी ला सकेंगे। आपने शिविर के व्यवस्थित आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। ठाकुर ने दिव्यांगजनो एवं उनके परिजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित हो लाभ प्राप्त करें।
