

दिव्यांग जनो को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किये जाने को लेकर स्वसहायता भवन मे शिविर का हुआ आयोजन
एसईसीएल बिलासपुर द्वारा सामाजिक निगम दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय हेतु शिविर का आयोजन किया गया। चिन्हित दिव्यांग जनो का प्रथम स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एलिम्को जबलपुर द्वारा नियत की गयी तिथि में प्रदान किए जाएँगे। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ एवं नगर पंचायत अमरकंटक के सम्पूर्ण क्षेत्र मे शिविर का आयोजन स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ में प्रातः 9 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति मे समपन्न हुआ।
राजेन्द्रग्राम जनपद मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के स्वसहायता भवन पुष्पराजगढ़ में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया जिनके पास पहले से विकलांगता प्रमाण पत्र रहा उपकरण हेतु ऐसे दिव्यांग जन 94 रहे उनका पंजीयन किया गया तथा नवीन पंजीयन फार्म 102 लोगों का कराया गया है, जिनकी 40 प्रतिशत विकलांगता है उनको 600 रूपये प्रत्येक माह पेंशन देने का प्रावधान सुनिश्चत किया गया है गरीबी रेखा को माप दण्ड नही माना जायेगा। इसमें केवल 40 प्रतिशत की विकलांगता होने मात्र से दिव्यांगजनों को यह लाभ दिया जायेगा।
ये रहे उपस्थित

विशेष विकलांगता शिविर में डॉक्टरों की विशेष भूमिका रही सीएमएचओ, डॉ.आर.एस.श्याम, डॉ.परस्ते, एवं डॉ.प्रजापति। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ रनजीत सिंह, सामाजिक न्याय के डिप्टी डायरेक्टर कुशल कुमार गौतम, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री, जनपद पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह, सोभित बाबू सहित ग्राम पंचायतों के सचिव शुक्ला यादव, मुकेश चन्द्रवंशी, अंगद टेकाम, मोती लाल जायसवाल सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
