

ग्राम वासियों ने कई बार आला अधिकारियों से की है शिकायत
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चरकूमर मे निर्माण कार्यो, राशि के आहरण, हितग्राहियों को लाभ आदि मे भारी अनिमित्तायें की जा रही है। जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा पत्र के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को बीते वर्ष की गई थी। किन्तु आज तक उक्त पंचायत पर पदस्थ सचिव सरपंच और पंचायत द्वारा किये गये गुणवत्ता हीन निर्माण कार्यों की जांच नही की गई है। ग्राम वासियों को आज भी न्याय की दरकार है ताकि उक्त ग्राम पंचायत को अनिमित्ता पूर्ण व गुणवत्ता हीन कार्यो से मुक्ति मिल सके और न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाये। ताकि शासन की मंशा अनुरुप गांव का विकास संभव हो सके।
अधूरे पड़े निर्माण कार्य, हो गया पैसों का आहरण

चरकूमर पंचायत के सचिव पर ग्राम वाशियो द्वारा पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि बिना निर्माण कार्य कराये मिली भगत कर निर्माण कार्यो के लिये आबंटित राशि का आहरण कर लिया है। ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्रेवल मार्ग के लिये आवंटित 15 लाख रुपये की राशि जो राज्य मार्ग से परसादी के घर तक ग्रेवल पहुंच मार्ग बनवाया जाना था। इस ग्रेवल मार्ग मे गुणवत्ता हीन आधा अधूरा निर्माण कार्य कराकर इंजीनियर से मिली भगत कर राशि आहरित कर ली गई है इसी क्रम मे ग्रेवल मार्ग गुलाब सिंह के घर से भूरा सिंह के घर तक स्वीकृत राशि 15 लाख मे भी बंदर बांट कर लिया गया है।
आंगनबाड़ी भवन अधूरा
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत चरकूमर के स्कूल टोला मे आंगनबाड़ी भवन बनाया गया है। जिसके लिये सरकार द्वारा 7.30,000 रुपये मंजूर कर आंवंटित किये गये थे इस आंगनबाड़ी भवन मे लाइट, गेट टाइल्स आदि आज तक नही लगाई गई यह भवन बिना गेट के हमेशा खुला रहता है जिससे आवारा पशु गंदगी फैलाते है। और नैनिहाल बच्चों को मजबूरन बिना फर्श, गेट के गंदगी भरे इन भवन मे बैठने को मजबूर होना पड़ता है। इसी क्रम मे इतनी ही राशि गिरजा टोला के आंगनबाड़ी भवन के लिये आवंटित की गई थी। उसका भी यही हाल है पत्र मे लिखा गया है कि ये सब गोलमाल ग्राम पंचायत मे पदस्थ सचिव और उपयंत्री की मिली भगत से किया जा रहा है।
शौचालय निर्माण मे भी फर्जी बिल
भारत सरकार स्वच्छता अभियान के तहत हर घर मे शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सुदूर ग्रामीण अंचल के लोगो को भी खुले मे शौच जाने से मुक्ति मिल सके और इसके लिये सरकार 12,000 रुपये की राशि प्रोत्साहन मे हित ग्राही को प्रदान कर रही है किन्तु उक्त पंचायत मे इसमे भी जमकर फर्जीबाड़ा किया जा रहा है ग्राम पंचायत चरकूमर मे 2.16.000 रुपये की राशि डीके कंस्ट्रक्सन के नाम पर बिल काट दरबारी नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर कराये गये है और राशि रसभान नांमक व्यक्ति के खाते मे डाल दी गई है। जबकि रसभान वनविभाग मे फारेस्ट गार्ड की सरकारी सेवा मे पदस्थ है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त पंचायत मे कितना गोलमाल है।
