

पुष्पराजगढ़ प्रेस कार्यालय मे 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा मे शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजली दी गई सभा मे सभी ने पांच मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति और परिवार जनों को ह्दय विदारक घटना से उबरने की ईश्वर से प्रार्थना की। सभी ने कड़े शब्दों मे निन्दा करते हुये इस घटना को आंतकियों का कायराना हरकत बताया और इस घटना से शहीद हुये भारत के आन बान और शान के प्रतीक हमारे सुरक्षा के लिये हर वक्त तैनात सैनिकों के बलिदान पर गहरा दुख प्रगट किया। सभी ने भारत सरकार से इस आतंकवादी कायराना हरकत का त्वरित जवाब देने की बात कही। सभी के दिलों मे घटना के प्रति गहरा दुख व रोश देखा गया।
