

थाना क्षेत्र राजेन्द्रग्राम अंतर्गत आने वाले ग्राम नौगवां मे कल शाम आकाशीय बिजली की चपेेट मे आने से गर्भवती महिला सच्ची बाई पति जोहन प्रसाद महरा उम्र 27 वर्ष की आकस्मिक मौत हो गई। परिवार जनों ने बताया कि मृतक सच्ची बाई अपने खपरैल मकान से दूर खेल रहे बच्चों को बुलाने बाहर निकली तभी आकाशीय कहर बिजली बनकर उक्त महिला के उपर टूटा बिजली की चपेट मे आने से महिला घर के बाहर बने आंगन मे बेहोस हो गई पति जोहन महरा द्वारा आकस्मिक चिकित्सा सुविधा हेतु 108 डायल कर निकटतम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया। परिवार जनों ने बताया कि मृतक सच्ची बाई के पेट मे 8 माह का गर्भ पल रहा था। आज डाक्टरों द्वारा पीएम कर शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है।
