

अनूपपुर।
अनूपपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में ट्रेन मे ड्यूटी कर रहे टीटी को एक बच्चा रोता हुआ मिला जिसे जीआरपी अनूपपुर ने जिला चिकत्सालय में स्थित बाल गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया है। जीआरपी प्रभारी डी के सिंह के अनुसार ये बच्चा दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस क्रमांक 18241 के कोच नंबर एस-4 के टीटी बर्थ 07 में अनूपपुर स्टेशन में मिला ड्यूटी में टिकट निरीक्षक अजित आनंद रायपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे अनूपपुर स्टेशन में उतरने के बाद जैसे ही कोच नंबर एस-4 के अपने बर्थ में आये तो उन्हे 4 से 5 माह का एक बच्चा उनके सीट पर लेटा हुआ रो रहा था काफी देर इंतजार करने के बाद जब बच्चे के परिजन उसके पास तक नही लौटे तब बच्चे को जीआरपी अनूपपुर के हेंड ओभर कर दिया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल के बाल गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है डाक्टर के अनुसार बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है बाल गहन चिकित्सा कक्ष के नर्स बच्चे का ध्यान रख रही है जीआरपी द्वारा इस बच्चे के माँ बाप की तलाश करने के प्रयास जारी किया गया है।
