
सट्टा पट्टी काटते रंगे हाथो पकड़ाये युवक ,(सुनील गुप्ता की रिपोर्ट)

अनूपपुर।
थाना चचाई ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार साहू एवं उनके मय स्टाॅफ ने 20 फरवरी को अपने किराने के दुकान मे सट्टा पट्टी काटते रंगे हाथो आरोपी संजय परचानी को गिरफतार कर लिया आरोपी के पास नगद 370 रुपये एक सट्टा पट्टी व एक पेन जप्त की गई आरोपी संजय परचानी ने धमकी के लहजे मे पहले तो पुलिस पर आग बबूला हो गया और पुलिस को ही धमकाने लगा कि जिसने भी मेरी मुखबीरी की है मै उसे छोडूंगा नही पुलिस द्वारा काफी समझाइस के बाद आरोपी को काबू मे लाया गया। आरोपी पर कार्यवाही करते हुये धारा 151 जाफौ. के तहत गिरफतारी की गई पुलिस को लगी सफलता मे उप निरीक्षक अरविंद कुमार साहू एस के अहिरवार, सरिता लाकड़ा, विवेक मिश्रा, अरविंद परमार, साक्षी सेमलू साहू निवासी चचाई को साथ लेकर मौके पर पहंुचकर छापेमारी की कार्यवाही की गई।
