
राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल का फलों एवं पुस्तकों से किया गया स्वागत (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल का इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के हेलीपैड में फलों एवं पुस्तकों से आयुक्त शहडोल संभाग जेके जैन, डीआईजी शहडोल रेंज पीएस उईके, कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर, कुलपति आईजीएनटीयू टीवी कट्टीमनी ने स्वागत किया। पटेल अनूपपुर के 2 दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक आयी हैं।
कृषि एवं पशुपालन विधा में विकास की अपार सम्भावनाएँ
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सुरभि गौशाला का किया लोकार्पण

माननीय राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल ने अमरकंटक में सरस्वती विद्या मंदिर में सुरभि गौशाला का लोकार्पण किया। इस दौरान आपने रुद्राक्ष पौधे का रोपण एवं वनवासी छात्रावास के बच्चों से मुलाकात की। आनंदीबेन पटेल ने बच्चों से शैक्षणिक, शैक्षणेत्तर गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आपने बच्चों की पारिवारिक स्थिति, शिक्षा सम्बंधी भविष्य की योजनाओ की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल महोदया ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं भविष्य की अभी से योजना बनाकर मेहनत करने की समझाइश दी। आपने कहा क्षेत्रीय लोगों की सबसे बड़ी ताकत उन्हें विरासत में प्राप्त प्राकृतिक ज्ञान होता है इसका सही उपयोग क्षेत्र को प्रदेश एवं सम्पूर्ण देश को नयी ऊँचाइयों में ले जाने की क्षमता रखता है। पटेल ने बच्चों को रुचि अनुसार कृषि एवं पशुपालन विधा का चयन करने की समझाइश दी। आपने कहा उक्त विधाओं की अच्छी जानकारी एवं पढ़ाई से उन्नति के द्वार खुल जाते हैं। राज्यपाल पटेल ने विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करने एवं भविष्य निर्माण हेतु आवश्यक जानकारी सतत रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए। आपने कहा सही जानकारी उचित मार्गदर्शन एवं ईमानदारी एवं पूर्ण लगन से प्रयास करने पर हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आपने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान आयुक्त शहडोल संभाग जेके जैन, डीआईजी पीएस उईके, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, विभागीय अधिकारी, नगरपालिका अध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडिया, जनप्रतिनिधि एवं वनवासी छात्रावास के शिक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
