

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलडोंगरी के पंच नाराज होकर ग्राम पंचायत भवन के सामने आस्थाई धरने पर बैठ गये है। नाराज 11 पंचों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच विमला बाई के उपर अविस्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसकी सुनवाई के लिये नियत की गई तारीख मे लगातार बदलाव राजस्व अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। हर बार तय दिनांक मे सुनवाई न कर तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है जबकि तय दिनांक मे उक्त पंचायत के नाराज पंच अपने द्वारा लगाये गये सरपंच पर अविस्वास प्रस्ताव मे मोहर लगाने सुबह से ही पहुंच जाते है।
क्या है ताजा मामला
ग्राम पंचायत बेलडोंगरी के पंच कुलदीप श्याम व अन्य दस साथी सदस्यों द्वारा विमला बाई पर म.प्र. पंचायती राज्य अधिनियम 1993 की धारा 21 के तहत अविस्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमे इन 11 पंचायत के सदस्यों ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को सपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिसकी सुनवाई की तिथि अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के उपरान्त तय की गई थी। इस तय दिनांक मे लागातार संसोधन कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। नायब तहसीलदार आदित्य प्रकाश द्विवेदी के द्वारा अविस्वास प्रस्ताव प्रकरण बेलडोंगरी का सुनवाई पश्चात निराकरण किया जाना है किन्तु नायब तहसीलदार व्यस्तता का हवाला देकर तय दिनांक मे लगातार बदलाव कर रहे है यही तारीखों मे हुये बदलाव उक्त पंचायतों के पंचो की नाराजगी का कारण है।

नाराज पंचों का यह है कहना
ग्राम पंचायत बेलडोंगरी के नाराज 11 पंचो ने पत्र के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा 03.01.2019 को विमला बाई के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव को लेकर सपथ पत्र पुष्पराजगढ़ एसडीएम बालागुरु के. को सौंपा गया था। तब दिनांक 05.02.2019 को अविस्वास प्रस्ताव की सुनवाई हेतु तारीख तय की गई थी तब समस्त पंच अपने लगाये गये अविस्वास प्रस्ताव पर मोहर लगाने पंचायत भवन बेलडोंगरी पहुंचे और उन्हे पंचायत भवन के सामने आदेश चस्पा मिला कि किन्ही कारणों से सुनवाई दिनांक 26.02.2019 को की जायेगी। उक्त दिनांक पर पंचो के पंचायत भवन पहुंचने पर एक बार पुनः तारीख को परिवर्तित करने वाला आदेश चस्पा मिला जिसमे 28.02.2019 को सुनवाई की बात कही गई जब 28.02.2019 को भी नायब तहसील दार का पुनः दिनांक आगे बढ़ाने वाला आदेश चस्पा देखा गया तब पंचों ने बगावत कर दी और धरने पे पंचायत भवन के सामने ही जा बैठे। और नाराज पंचों ने ग्राम पंचायत भवन मे ताला जड़ दिया।
