
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से क्यों मांगा स्तीफा

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से क्यों मांगा स्तीफा
जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल जी से पार्टी कि गरिमा को ध्यान में रखते हुए नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफे कि मांग की ।।
शहडोल:-प्रेस में जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से *पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता* ने *नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह* को लेकर मांग की है कि जब तक अजय सिंह राहुल जी के पारिवारिक विवाद जो कि उनके माँ और हम सब के मार्गदर्शक रहे है , *पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी कि धर्म पत्नी है और उनकी बहन वीणा सिंह जी* द्वारा अदालत में राहुल सिंह जी के खिलाफ पहुंचे है , उसका निराकरण नही हो जाता तब तक उन्हें कांग्रेस पार्टी की प्रतिष्ठा व छबि को ध्यान में रखते हुए *नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।*
ताकि कांग्रेस को देश प्रदेश में एक दिशा देने वाले नेता *परम आदरणीय अर्जुन सिंह जी कि छबि को बरक़रार रखा जा सके,*
विज्ञप्ति में श्री गुप्ता जी ने कहा कि बड़े अश्चर्य कि बात है कि *माननीय अर्जुन सिंह जी कि धर्म पत्नी एवं पुत्री को घरेलू हिंसा और संपत्ति के मामले को लेकर सीधे अदालत तक जाना पड़ा,,*
यह इतनी बड़ी बात है कि *काँग्रेस के प्रदेश में वर्षो से बागडोर संभाल रहे प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह जी की छवि को आघात उनके ही परिवार द्वारा लगाया गया,,*
उन्होंने प्रतिपक्ष के नेता से अपील की है कि *कांग्रेस के हित में वे नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दें ताकि विपक्षी दल आपकी आड़ में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान न पहुंचा सकें ।*
*सुभाष गुप्ता*
*पूर्व जिलाध्यक्ष*
*शहडोल (कांग्रेस)*
