
विशेष शिविर में सीएम हेल्पलाइन के 800 से अधिक प्रकरणो का हुआ संतोषप्रद निराकरण (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

अनूपपुर।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार सीएम हेल्प लाइन प्रकरणो के निराकरण हेतु रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सीएम हेल्पलाइन के बिना विचारण अग्रेषित प्रकरणो एवं 100 दिवस अधिक समय से लम्बित प्रकरणो पर कार्यवाही की गयी। इस दौरान बिना विचारण अग्रेषित प्रकरणो में से 69 एवं 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित लगभग 800 प्रकरणो का गुणवत्तापूर्ण, तथ्यपरक एवं संतोषजनक निराकरण किया गया। साथ ही 5 प्रकरणो को अपात्र पाए जाने पर फोर्स क्लोज, 21 प्रकरणो की आंशिक रूप से पूर्ति की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले में सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो के निराकरण की प्रक्रिया को और अधिक उत्तरदायी एवं जिम्मेदार बनाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं उपस्थित होकर निराकरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
