

अनूपपुर।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी में विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जनता को कांग्रेस ने वचन दिया था उसे पूरा किया। आज मुख्यमंत्री शहडोल में बाणगंगा मेला मैदान में जय किसान फसल ऋण माफी योजना और आजीविक मिशन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित हितग्राही सम्मेलन में पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे, उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से शहडोल पहुंचकर मुख्यमंत्री के स्वागत की अपील की है, त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में शहडोल के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मौजूद रहेंगे जो प्रदेश शासन की योजनाओं से हम सबको अवगत करायेंगे, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की है कि सरकार की मंशानरूप हम सब जनता की सेवा के लिये सदैव ततपर रहें।
