

अनूपपुर।
जिले के चचाई थानांतर्गत सकोला ग्राम में आज एक 10 वी पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना चचाई थाना अंतर्गत ग्राम सकोला की है जहाँ 15 वार्षिय छात्रा प्राची सोनी सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल संजय नगर की पढ़ने वाली है जिसका गणित का पेपर होने वाला था वह अपने घर पर ही दुपट्टे से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चला है पिता लल्ला सोनी के बताए अनुसार कल देर रात तक मृतिका ने पढ़ाई की थी फिर उनके कहने पर सो गई पिता लल्ला सोनी जब सुबह 5 बजे छात्रा प्राची सोनी को जगाने गए तब घर के रसोई में ही नीले दुपट्टे से लटकी मिली चचाई पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पिता के अनुसार कल रात 12ः30 बजे मृतिका प्राची के मोबाईल फोन पर किसी लड़के का फोन आया था उसके बाद ही पिता के कहने पर प्राची सोने चली गई थी और सुबह फांसी पर लटकी मिली चचाई पुलिस ने मृतिका का मोबाइल भी जप्त कर लिया है पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पायेगा
