

मानवता हुई एक बार फिर शर्मशार
रिस्ते की सात वर्षीय बहन से दुष्कर्म का लगा आरोप
थाना करनपठार अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बसंतपुर मे सात वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है। दुष्कर्म का आरोप नाबालिक के रिस्ते मे लगने वाले 23 वर्षीय भाई पर लगा है।
यह है मामला

थाना करनपठार अंतर्गत दिनांक 5 मार्च 2019 को ग्राम बसंतपुर मे रहने वाली सात वर्षीय नाबालिक के साथ उसके भाई ने दुष्कर्म किया की रिर्पोट फरियादी सुशीला बाई पति लाल मन कोल उम्र 32 वर्ष निवासी बसंतपुर द्वारा दर्ज कराई गई। शिकायत कर्ता द्वारा कहा गया कि आरोपी बब्बू रौतेल पिता प्यारे लाल कोल निवासी लहरपुर उम्र 23 वर्ष अपनी नानी के यहां बसंतपुर के आमाटोला गया हुआ था। घटना दिनांक को शाम 3 .30 के आस पास आरोपी बब्बू रौतेल नाबालिक के घर के पास बैठा हुआ था पीड़िता के परिवार खेत मे काम करने गये हुये थे आरोपी मोबाइल मे असलील वीडियों देख रहा था वीडियो देखते हुये उसने पीड़िता और उसकी छोटी बहन को अपने पास बुलाया और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे बैठा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत मे आई और आरोपी को धर दबोची और बब्बू लाल कोल के ऊपर आईपीसी की धरा ३७६, ३७६(२)(च) पाक्सो एक्ट ३, ४, एवं ५ एम् ६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है इधर आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दिनांक ०७.०३.२०१९ को थाना करनपठार पुलिस द्वारा आरोपी बब्बू लाल कोल को न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को इलाज हेतु शहडोल जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। डाक्टरोें के मुताबिक नाबालिक की स्थिती मे सुधार बताया जा रहा है।
