

दो लाख पांच हजार से अधिक बच्चों को लगी एम.आर. वैक्सीन
जिले भर में मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में जिले के 1916 स्कूलों एवं 1149 आंगनबाडी केन्द्रों में दो लाख पांच हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है। खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिये एम.आर. टीका बहुत जरूरी है। खसरा वायरस से निमोनिया, दस्त सहित अन्य गंभीर जानलेवा बिमारियां हो सकती है। इसी तरह गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण से बच्चों में अंधापन, बेहरापन, कमजोर दिमाक, जन्मजात दिल की बिमारी सहित अन्य बिमारी हो सकती है, लेकिन इस टीका के कारण इस तरह की बिमारी से बचा जा सकता है। इन दोनो बिमारियों से बचाव के लिये 09 माह से 15 साल के बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाया जा रहा है। अनूपपुर जिले में जिला प्रषासन के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के विरूद्ध 95 प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले में 1916 शासकीय/अशासकीय विद्यालयों एवं 1149 आंगनबाडी केन्द्रों में इस अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जाना था। जिसमें अभी तक सत प्रतिषत विद्यालय एवं सत प्रतिषत आंगनबाडी केन्द्रों में टीकाकरण किया जा चुका है। तदाशय की जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चौधरी ने बताया कि 09 मार्च तक जिले में सत प्रतिषत एम.आर. टीकाकरण कर लिया जायेगा। उन्होंने समस्त जिले वासियों से इस अभियान के अंतर्गत अपने 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल/आंगनबाडी एवं समस्त शासकीय अस्पतालों में लगवाकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
