

निरोगी काया संयुक्त खोज अभियान के अंतर्गत कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण का कार्य एवं निदान
अनूपपुर:–
जिले के चारों विकासखण्ड अनूपपुर, पुष्पराजगढ, कोतमा एवं जैतहरी विकासखण्ड में टी.बी., कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण कार्य (ओरल कैंसर, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर) का शुभारंभ 20 फरवरी से शुरू हो कर 20 मार्च तक किया जायेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर निरोगी काया अभियान के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, कुष्ठ नोडल अधिकारी डाॅ. एसआरपी द्विवेदी, डीएमसीएचओ डाॅ. एसबी चैधरी, टी.बी के नोडल अधिकारी डाॅ. आरपी सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. के.ए दीवान, डाॅ. आर.के. वर्मा, डाॅ. बी.पी. शुक्ला, डाॅ. एस.के. सिंह, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान, जिला कुष्ठ सलाहकार डाॅ. शिवेंद्र द्विवेदी तथा खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि निरोगी काया अभियान के अंतर्गत आयोजित टी.बी,चर्म रोग एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण कार्य में स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक टीम के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य कराया जाकर जिले के चारों विकासखण्ड में में चिन्हित टी.बी. एवं कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन एवं रोग निदान कार्य किया जायेगा तथा असंचारी रोग ओरल कैंसर, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर से संबंधित रोगियों का चिन्हांकन कर उचित उपचार प्रदान किया जायेगा। डाॅ. आर.पी. सोनी ने टी.बी. के लक्षण एवं उपचार के संबंध में तथा ओरल कैंसर, ब्लड प्रेसर, डायबटीज के पहचान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। निरोगी काया अभियान प्रत्येक सेक्टर मुख्यालय से सेक्टर के ग्रामों में आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर ऐसे रोगियों की खोज कर सत्यापन कार्य किया जायेगा। तदाशय की जानकारी देते हुये आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया की अनूपपुर जिले में म.प्र. शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों एवं असंचारी रोगियों का चिन्हांकन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला वासियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
